कम नहीं हो रही मुसीबत! अब बृजभूषण पर लगा अवैध खनन का आरोप, बोले- खबर झूठी…

अनीशा माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Brijbhushan Sharan Singh News: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पहलवानों के आरोपों के बाद अब नई कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने बृजभूषण सिंह द्वारा गोंडा जिले के कुछ गांवों में अवैध खनन किए जाने का दावा करने वाली याचिका पर तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाने और उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए एक समिति गठित की है.

क्या है बृजभूषण पर आरोप

याचिका में आरोप लगाया गया है कि कैसरगंज सांसद बृजभूषण जिले की तरबगंज तहसील के माझारथ, जैतपुर और नवाबगंज गांवों में “अवैध खनन’’ कर रहे हैं. याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि ‘‘हर दिन 700 से अधिक ट्रकों में लादकर लघु खनिजों का अवैध परिवहन, भंडारण किया जा रहा है तथा करीब 20 लाख घन मीटर वाले लघु खनिजों की अवैध बिक्री की जा रही और क्षमता से अधिक भार से लदे ट्रकों से पटपड़ गंज पुल तथा सड़क को नुकसान पहुंचा है.”

न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ ने कहा, “प्रथम दृष्टया याचिका में किए गए दावे पर्यावरण से संबंधित सवाल खड़े करते हैं.”

पीठ ने बुधवार को कहा, “याचिका में किए दावों के मद्देनजर, हम इसे उचित मानते हैं कि तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाने तथा उचित उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए एक संयुक्त समित का गठन किया जाए.” आपको बता दें कि एनजीटी ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए सात नवंबर की तारीख तय की है.

बृजभूषण ने आरोपों को किया खारिज

अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा, “मेरे परिवार या मेरा अवैध खनन से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. यह झूठी खबर है… घटना फर्जी और झूठी है…मेरे परिवार या मेरा इससे कोई संबंध नहीं है…”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT