कांवड़ रूट की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर NDA सहयोगी भड़के, RLD-JDU ने ये कहा
UP Kanwar Yatra Latest News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे में कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाली दुकानों पर मालिक और संचालकों के नाम लिखने का निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT

UP Kanwar Yatra News
UP Kanwar Yatra Latest News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे में कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाली दुकानों पर मालिक और संचालकों के नाम लिखने का निर्देश दिया है. पहले तो कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने इस फैसलो को सांप्रदायिक फैसला और मुस्लिमों को निशाने बनाने की साजिश बताया. अब बीजेपी के सहयोगी दल भी इस फैसले से नाराज नजर आ रहे हैं. यूपी में बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और बिहार की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है.









