लेटेस्ट न्यूज़

सियासत में शून्य से शिखर तक का मुकाम हासिल करने वाले मुलायम सिंह यादव का आज भी है जलवा कायम

शिल्पी सेन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी में समाजवाद राजनीति की धुरी रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री पद्मविभूषण मुलायम सिंह यादव की आज यानी 22 नवंबर के दिन जयंती है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
Mulayam Singh Yadav in Parliament during the Winter session- 21112019
social share

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी में समाजवाद राजनीति की धुरी रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री पद्मविभूषण मुलायम सिंह यादव की आज यानी 22 नवंबर के दिन जयंती है. मुलायम उन नेताओं में से रहे हैं जिन्होंने अपने लम्बे सियासी सफर में राजनीति के कई पड़ाव पार किए हैं. अपनी पार्टी का गठन किया तो सियासत में समाजवाद का मतलब भी गढ़ा. ये मुलायम सिंह यादव की लोकप्रियता का आलम था कि उनके लिए उनके समर्थकों ने कई नारे गढ़े, जो समाजवादी पार्टी की सभाओं में खूब गूंजे. वहीं खुद अपने राजनीति के स्टाइल को कायम रखते हुए मुलायम ने कई नारे मंच से दिए, जिनको चुनाव में पार्टी का स्टैंड माना गया.

यह भी पढ़ें...