Mulayam Singh Yadav Death Anniversary: 'नेताजी' के वो 2 बयान जिन्होंने राजनीति में मचाया था बवाल
Mulayam Singh Yadav Death Anniversary: समाजवादी राजनीति के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव की आज (10 अक्टूबर) दूसरी पुण्यतिथि है. आजादी के बाद जब-जब भारत की लोकतांत्रिक राजनीति का जिक्र आएगा, तब-तब मुलायम सिंह यादव का नाम पहली कतार के नेताओं में शुमार मिलेगा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव.
Mulayam Singh Yadav Death Anniversary: समाजवादी राजनीति के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव की आज (10 अक्टूबर) दूसरी पुण्यतिथि है. आजादी के बाद जब-जब भारत की लोकतांत्रिक राजनीति का जिक्र आएगा, तब-तब मुलायम सिंह यादव का नाम पहली कतार के नेताओं में शुमार मिलेगा. मुलायम सिंह यादव की कहानी यह भरोसा दिलाती है कि देश का कोई भी आम शख्स सियासत की बुलंदियों को छू सकता है. भारत में सियासत की तकरीबन सभी बड़ी ऊंचाइयों को छूने वाले मुलायम सिंह यादव का सियासी जीवन तमाम किस्से कहानियों से भरा रहा है. मगर मुलायम सिंह के सियासी सफर में उनके 2 बयान ऐसे रहे जिन्होंने राजनीति में बवाल मचा दिया था. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि मुलायम सिंह यादव के वे कौनसे दो बड़े बयान थे, जिनकी जमकर चर्चा हुई थी.









