'SDM ने 20 मिनट तक डाला वोट, पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है...'! अवधेश प्रसाद ने ये किसे लगा दिया फोन?

आशीष श्रीवास्तव

मिल्कीपुर उपचुनाव में कथित फर्जी वोटिंग को लेकर सपा नेता अवधेश प्रसाद ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने किसे फोन किया और आगे क्या हुआ? पूरी कहानी जानें.

ADVERTISEMENT

Awdhesh Prasad
Awdhesh Prasad
social share
google news

Milkipur Byelection News: फैजाबाद जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि "SDM खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा, और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है."

सांसद ने उठाए सवाल, कहा— "SDM खुद वोट डाल रहा है"

मिल्कीपुर में वोटिंग के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद की एक बाइट सामने आई है, जिसमें वे चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन निष्पक्षता से चुनाव कराने में नाकाम साबित हो रहा है. उन्होंने SDM और अन्य अधिकारियों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए डीएम और कप्तान से तुरंत कार्रवाई की मांग की. सांसद ने कहा, "ये तो खुलेआम वोट लूट रहे हैं, SDM खुद 20 मिनट तक वोट डाल रहा है. प्रशासन का कोई असर नहीं हो रहा, पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है."

DM, कप्तान और चुनाव आयोग को दी गई जानकारी

अवधेश प्रसाद ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे तुरंत राष्ट्रीय अध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित करें. उन्होंने दावा किया कि "हर बूथ पर सैकड़ों की संख्या में फर्जी वोट डाले जा रहे हैं, और अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं." उन्होंने आगे कहा, "राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताइए, चुनाव आयोग को फैक्स भेजा जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. SDM और ADM पूरे मिल्कीपुर में खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें...

चुनाव आयोग और प्रशासन पर उठे सवाल

सपा सांसद के इन आरोपों के बाद अब चुनाव आयोग और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस और अधिकारियों की मदद से कुछ लोग जबरदस्ती वोट डाल रहे हैं और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद धूमिल हो रही है. अभी तक प्रशासन की ओर से सांसद के इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

    follow whatsapp