मायावती के हाथों में ही रहेगी बसपा की कमान, आकाश आनंद पर भी अहम फैसला
Uttar Pradesh News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की कमान एक बार फिर मायावती को सौंपी गई है. वहीं आकाश आनंद को भी बड़ी जिम्मेगा
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की कमान एक बार फिर मायावती को सौंपी गई है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती के सिर पर एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. मंगलवार को लखनऊ में हुई बैठक में प्रदेश और देशभर से सदस्य शामिल हुए. इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए. वहीं आकाश आनंद को भी नई जिम्मेदारी दी गई है.
आकाश आनंद को मिली ये जिम्मेदारी
बता दें कि बसपा की मीटिंग में नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद को कई स्टेट की ज़िम्मेदारी दी गई है. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनकी जिम्मेदारी आकाश आनंद को दी गई है. आकाश आंनद को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. राजधानी लखनऊ में हुई बीएसपी की विशेष बैठक में मायावती को फिर से बीएसपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. आपको बता दें कि बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हर 5 साल में अध्यक्ष का चुनाव होता है. मायावती 18 सितंबर 2003 से लगातार बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी जाती रही हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती को 2003 में काशीराम की तबीयत बिगड़ने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. पिछले 21 सालों में एक बार भी मायावती के अलावा को दूसरा पार्टी का अध्यक्ष नहीं बना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी बसपा के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी आकाश आनंद के कंधों पर थी. रैलियों और सभाओं में दिए उनके कई भाषणों से विवाद भी पैदा हुए. लिहाजा मायावती ने उन्हें बसपा के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया था. उस दौरान किए गए अपने ट्वीट में बसपा सुप्रिमो ने आकाश आनंद को अपरिपक्व तक कह दिया था. हालांकि बाद में कार्यकर्ताओं की मांग पर उन्हें फिर से ये जिम्मेदारी दी गई.
ADVERTISEMENT