मायावती ने कृषि कानून वापस लिए जाने को चुनावी स्वार्थ, मजबूरी का फैसला बताया
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कृषि कानून वापस लिए जाने को चुनावी स्वार्थ और मजबूरी का फैसला बताया है. उन्होंने कहा…
ADVERTISEMENT

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कृषि कानून वापस लिए जाने को चुनावी स्वार्थ और मजबूरी का फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार की नीयत पर शक किया जा रहा है. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘किसानों ने कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार के अहंकार और तानाशाही वाले रवैये को काफी झेला है. अब पूर्व की तरह स्थिति देश में दोबारा नहीं होनी चाहिए.’









