पार्टी से निष्कासित भतीजे आकाश की गुहार पर मायावती ने पलटा फैसला, 'एक और मौका' देने का ऐलान
Akash Anand news: बसपा में वापसी की आस लगाए मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को सार्वजनिक रूप से अपनी 'गलतियों' की माफी मांगी और पार्टी के हित में रिश्तेदारों से दूरी बनाए रखने का प्रण लिया. उनकी इस आत्ममंथन भरी अपील के कुछ ही घंटों बाद मायावती ने उन्हें 'एक और मौका' देने की घोषणा की, लेकिन साथ ही साफ कर दिया कि वह अपने जीवनकाल में उत्तराधिकारी तय नहीं करेंगी. मायावती ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को दोबारा पार्टी में जगह नहीं मिलेगी.
ADVERTISEMENT

मायावती और आकाश आनंद (फाइल फोटो)
Akash Anand news: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित किए गए पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को अपनी 'गलतियों' की माफी मांगते हुए पार्टी में वापस लिये जाने की गुहार लगाई. इसके कुछ घंटों बाद मायावती ने उन्हें 'एक और मौका' देने का ऐलान कर दिया. हालांकि मायावती ने दोहराया कि वह अपने जीते जी किसी को भी अपना उत्तराधिकारी नहीं बनाने के अपने फैसले पर कायम हैं. साथ ही उन्होंने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी में दोबारा लेने से इनकार किया.









