मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल के लिए शिवपाल की विधानसभा में गरजे अखिलेश, बोले- BJP का इलाज कर दो
Mainpuri Byelection: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव होना है. सपा ने यहां से…
ADVERTISEMENT
Mainpuri Byelection: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव होना है. सपा ने यहां से पार्टी चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को टिकट दिया है. बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा और गोला गोकर्णनाथ में विधानसभा के उपचुनाव में पराजय का सामने करने के बाद सपा ने मैनपुरी उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनावों में अक्सर प्रचार-प्रसार न करने वाले सपा चीफ अखिलेश यादव मैनपुरी उपचुनाव में लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज अखिलेश ने जसवंत नगर में डिंपल यादव के समर्थन में वोट करने अपील की और साथ ही भाजपा पर जमकर हमला बोला. आपको बता दें कि जसवंत नगर शिवपाल सिंह यादव का विधानसभा क्षेत्र है. वह 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर यहीं से जीते थे.
अखिलेश ने कहा,
“हम लोग भाजपा को नहीं समझ पाते हैं. अगर परिवार अलग-अलग है तो वो आरोप लगाते हैं कि देखो ये परिवार को एक नहीं कर पा रहे हैं. और जब परिवार एक हो जाए तो कहते कि देखो ये कितने परिवारवादी लोग हैं. भाजपा का एक इलाज है, ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर इन्हें हराते रहो. मैं आपसे अपील करते हूं कि सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में एक-एक वोट डालकर के उन्हें ऐतिहासिक जीत दिला देना.”
अखिलेश यादव
अखिलेश ने आगे कहा, “यहां के लोगों के बीच में नेताजी न जाने कितने वर्षों रहे हैं. यहां के लोग कभी नेताजी को भूल नहीं सकते. कोई कुछ भी कोशिश कर ले, यहां के लोगों के दिल में नेताजी अभी भी बसे हुए हैं, कोई निकाल नहीं सकता.”
बकौल अखिलेश, “नारे एक दिन में नहीं बन जाते हैं, किसी नेता की पहचान एक दिन में नहीं बन. हम लोग अगर ये कहें कि जिसका जलवा कायम है, तो लोग जानते हैं अगला नाम किसका है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कहा,
-
“जो अपना रिकॉर्ड तोड़ दे उसका शब्द नहीं नजर आता मुझे, लेकिन राजनीति में एक शब्द है, जो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दे उसे जसवंत नगर विधानसभा कहते हैं.”
“जब से जसवंतनगर मैनपुरी का हिस्सा बना है, तभी से जसवंतनगर की जनता जानती है कि परिणाम क्या देना है.”
ADVERTISEMENT
“इस बार जब वोट पड़ेगा तो पहले से भी तेज रफ्तार से साइकिल चलने जा रही है.”
“यहां के कार्यकर्ताओ ने हमेशा नेताजी को जिताने का काम किया है. यहां के लोगों ने नेताजी के संघर्ष को आगे बढ़ाया है. नेताजी की विरासत के हकदार हम सब हैं.”
ADVERTISEMENT
मैनपुरी उपचुनाव: मुलायम सिंह को याद कर मंच पर रो पड़े धर्मेंद्र यादव, कहा- कल तक जो…
ADVERTISEMENT