मधुमिता शुक्ला मर्डर की पूरी कहानी, 7 महीने की प्रेगनेंट थी जब दो हमलावरों ने मारी गोली
तारीख थी 9 मई 2003, लखनऊ के निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में ताबड़तोड़ गोलियां चली और उस जमाने की मशहूर कवयित्री मधुमिता शुक्ला (Madhumita…
ADVERTISEMENT

तारीख थी 9 मई 2003, लखनऊ के निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में ताबड़तोड़ गोलियां चली और उस जमाने की मशहूर कवयित्री मधुमिता शुक्ला (Madhumita Shukla) की हत्या कर दी गई. जिस समय मधुमिता की हत्या हुई, उस समय उसकी उम्र 22 साल थी. पुलिस अधिकारियों को गोली चलने की जानकारी मिली. पुलिस अधिकारी जैसे ही घटना स्थल पर पहुंचे, मृतका को देखते ही सभी सन्न रह गए. माना जाता है कि पुलिस अधिकारियों को पहले से ही बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) और मृतका मधुमिता शुक्ला के संबंधों की जानकारी थी. उस जमाने में अमरमणि कद्दावर मंत्रियों में शुमार थे. ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले की सारी जानकारी दे दी. मगर इस केस में फिर जो सामने आया, उसने सभी को सकते में डाल दिया.









