पुलिस हिरासत का नाम बदलकर अब…लखनऊ में मोहित पांडे की मौत के बाद भड़के अखिलेश यादव
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में बंद मोहित पांडे की पुलिस हिरासत में मौत का मामला गरमा गया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में बंद मोहित पांडे की पुलिस हिरासत में मौत का मामला गरमा गया है. इसी बीच चिनहट थाने के लॉकअप का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि मोहित पांडे के हाथ पैर ऐंठने लगे तो हवालात में ही बगल में बैठा युवक बिगड़ती तबीयत देख पीठ पर हाथ से सहला रहा है. वहीं घटना के बाद से परिजन दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम भी किए थे. अब इस मुद्दे पर राज्य के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी तक से बात करते हुए तीखी टिप्पणी की है.
सपा प्रमुख ने कही ये बात
सपा प्रमुख ने कहा कि, यह मानना चाहिए कि थाने अत्याचार गृह बन गए हैं. थानों में जहां जनता अपनी शिकायत और परेशानी लेकर आती है, पुलिस सुन नहीं रही है. कस्टोडियल डेथ में यूपी सबसे ऊपर जा रहा है. सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है. पहले अमन गौतम और आज (रविवार) एक और मौत. अगर राजधानी में इस तरह से जान जा रही है तो पूरे यूपी में ऐसी तमाम घटनाएं मिल जाएंगी. पुलिस से सरकार चलाना चाहती है यह सरकार. परिवार को न्याय मिले, मानना चाहिए और आर्थिक मदद करनी चाहिए.
लॉकअप में हुई थी मोहित की मौत
बता दें कि मोहित पांडे की मां तपेश्वरी देवी के शिकायत पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. हरीर में परिवार ने आरोप लगाया है कि छोटे बेटे मोहित की पुलिस ने पहले पिटाई की, इसके बाद लॉकअप में उसकी मौत हो गई. परिवार की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय मिले.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, मोहित पांडे को शुक्रवार रात 10:56 बजे चिनहट थाने लाया गया. रातभर थाने में रखने के बाद दोपहर 1:05 बजे उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई. आरोप है कि रातभर बिना लिखित रिकॉर्ड के मोहित और उसके भाई को थाने में रखा गया. शुक्रवार को बच्चों के झगड़े के बाद पुलिस ने मोहित और उसके भाई शोभाराम को हिरासत में लिया था. शनिवार को कोर्ट ले जाते समय मोहित की तबीयत बिगड़ी और लोहिया अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना से संबंधित पुलिस की लापरवाही और आरोप अब जांच के घेरे में हैं.
ADVERTISEMENT