पीएम मोदी के खिलाफ अखिलेश ने उतारा उम्मीदवार, लोकसभा चुनाव के लिए सपा की आ गई तीसरी लिस्ट
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में पांत उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT

UP Political News: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. सपा के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से डाली गई सूची के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्री मोदी के संसदीय क्षेत्र से सपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं चाचा शिवपाल को बंदायू से प्रत्याशी बनाया है.









