जेल से लड़ी इमरजेंसी की लड़ाई फिर राजनीति में रखा कदम...चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय के पास हैट्रिक लगाने का मौका
उत्तर प्रदेश के बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में जाने जाने वाले डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय पर 2019 में भी भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया और इन्हें चंदौली लोकसभा से प्रत्याशी बनाया.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : 2024 लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बज चुका है और भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है.बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के कुल 51 लोकसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा हुई है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटा हुआ चंदौली लोकसभा सीट भी शामिल है.भारतीय जनता पार्टी ने यहां से सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पर तीसरी बार भरोसा जताया है और उनको अपना प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय 2014 और 2019 में चंदौली लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर इस बार हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरेंगे. आईए जानते हैं कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कौन हैं जिन पर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार भरोसा जताया है.









