लखीमपुर खीरी हिंसा: हिरासत से पहले प्रियंका ने रात भर पुलिस को छकाया, झड़प का वीडियो आया
लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. समाजवादी पार्टी से…
ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, बीएसपी से सतीश मिश्रा, कांग्रेस से प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश में हैं. इस बीच प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में अबतक 8 मौतों की पुष्टि हुई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ियों ने किसानों को रौंदा. उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. हालांकि मंत्री और बेटे, दोनों की तरफ से इन आरोपों का खंडन किया गया है.









