लखीमपुर खीरी हिंसा | 7 दिन में गिरफ्तार हों आरोपी, नहीं तो PM आवास का होगा घेराव:चंद्रशेखर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने 8 अक्टूबर को कहा कि अगर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना में शामिल लोगों को 7 दिनों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह और उनके समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों से बात करनी चाहिए और लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करनी चाहिए.

आजाद ने कहा, “प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर ट्वीट करते हैं, लेकिन किसानों की हत्या पर अब तक उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. गुनाहगार खुले घूम रहे हैं. उनकी अगर सात दिनों के भीतर गिरफ्तारी नहीं की गई तो हम प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करेंगे.”

उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय होने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में 3 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी हिंसा | UP सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- हम कार्रवाई से संतुष्ट नहीं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT