डिंपल नहीं जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेंगे अखिलेश, सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी होंगे
कपिल सिब्बल के राज्यसभा नामांकन को समाजवादी पार्टी का समर्थन देने के बाद अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक और चौंकाऊ फैसला लिया है. समाजवादी…
ADVERTISEMENT
कपिल सिब्बल के राज्यसभा नामांकन को समाजवादी पार्टी का समर्थन देने के बाद अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक और चौंकाऊ फैसला लिया है. समाजवादी पार्टी गठबंधन से राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को राज्यसभा भेजे जाने का फैसला लिया गया है. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है.
श्री जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 26, 2022
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी गठबंधन इस बार अपने मौजूदा विधायकों की संख्या के मुताबिक राज्यसभा में अपने तीन उम्मीदवारों को निर्वाचित करा सकती है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और चर्चित राजनीतिक हस्ती कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने सपा की मदद से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा जावेद अली खान ने भी बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया.
समाजवादी पार्टी की तरफ से तीसरी प्रत्याशी के रूप में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के नाम को लेकर चर्चा काफी तेज थी. हालांकि बुधवार को जब तीसरा नामांकन दाखिल नहीं हुआ, तो इस मामले में सस्पेंस गहरा हो गया. गुरुवार को जब जयंत चौधरी का नाम सामने आया, तो अब यह स्पष्ट हो गया कि सपा गठबंधन से तीसरा नाम कौन है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि सपा गठबंधन के इन तीनों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना अब तय है.
कपिल सिब्बल के सपा समर्थन से राज्यसभा में दावेदारी पर जितिन ने पूछा- ‘प्रसाद’ कैसा है?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT