हरियाणा चुनाव में ताल ठोकेंगे चंद्रशेखर आजाद, दुष्यंत चौटाला संग मिलकर इतने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
Uttar Pradesh News : अक्टूबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी भी ताल ठोकेगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : अक्टूबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी भी ताल ठोकेगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन का फैसला किया है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर और दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि हरियाणा के 70 सीट पर जेजेपी और 20 पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी.
हरियाणा चुनाव में ताल ठोकेंगे चंद्रशेखर आजाद
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान 1 अक्टूबर को होने वाला है और वहीं इसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. वहीं मंगलवार चुनाव को लेकर बड़ा एलान करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, 'अब समय बदल गया है. हरियाणा में इसका असर आपको देखने को मिलेगा. जब मैंन इनसे बात कि तो लगा कि इनके दिन में हरियाणा को आगे ले जाने की इच्छा है...मेरा विश्वास है कि हम किसानों की लड़ाई को आगे मजबूती से ले जाएंगे.' आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने दुष्यंत चौटाला को पूर्व डिप्टी सीएम और भावी सीएम कहकर संबोधित किया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद चंद्रशेखर आजाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में नगीना से सांसद चुने जाने के बाद भीम आर्मी प्रमुख, अब अपनी पार्टी का कद बड़ा करना चाहते हैं. हरियाणा चुनाव में ताल ठोंकने से पहले चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भी बड़ा एलान किया था. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सभी 10 सीटों पर उपचुनाव लड़ने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT