ना चला आकाश आनंद का जादू और ना ही दौड़ी 'हाथी', हरियाणा से बसपा की वापसी की राह को लगा झटका
Haryana Election Results 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो चुके हैं और राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती दिख रही है.
ADVERTISEMENT

बीएसपी सुप्रीमो मायावती और भतीजा आकाश आनंद
Haryana Election Results 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो चुके हैं और राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. यह लगातार तीसरी बार होगा जब भाजपा हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी. कांग्रेस इस बार जीत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन भाजपा ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. वहीं हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ लोगों की नजरें मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर भी टिकी थीं. बसपा के समर्थकों को उम्मीद थी कि आकाश आनंद और मायावती के धुआंधार प्रचार के बाद बसपा हरियाणा चुनाव से राजनीति में अपनी वापसी की राह तलाश लेगी पर नतीजों में ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है.









