गोला उपचुनाव: भाजपा की जीत के साथ हो गया है 2024 के अभियान का आगाज – मंत्री जितिन प्रसाद
उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने बृहस्पतिवार को राज्य की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarannath by Election) के उपचुनाव में…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने बृहस्पतिवार को राज्य की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarannath by Election) के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत को आगामी लोकसभा चुनाव के विजय अभियान की शुरुआत करार दिया है. कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में गोला गोकर्णनाथ सीट के उपचुनाव में भाजपा की जीत पर बात की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस विजय के साथ ही वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने विजय अभियान का आगाज कर दिया है. उन्होंने दावा किया, ‘अगले लोकसभा चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.’









