लखनऊ आकर भी योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाईं उमा भारती, ट्वीट कर ये कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लखनऊ पहुंची थीं, मगर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं. हालांकि,उन्होंने ट्वीट कर योगी सरकार के सफलता की कामना की है.

भारती ने ट्वीट कर योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाने की वजह भी बताई है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैं योगी जी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ आई. यहां पर स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन की छोटी सी भूल से मैं शपथ ग्रहण स्थल तक ट्रैफिक जाम के कारण नहीं पहुंच सकी. मैं योगी जी सरकार की सफलता की कामना करती हूं.”

बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल की एक लिस्ट सामने आई, जिसमें 52 नाम शामिल हैं.

नई सरकार में स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश कुमार खन्ना, अनिल राजभर, बेबी रानी मौर्य, संजय निषाद, जितिन प्रसाद, अरविंद कुमार शर्मा और आशीष पटेल भी मंत्री बने हैं. रविंद्र जायसवाल, असीम अरुण, दयाशंकर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह और अरूण कुमार सक्सेना ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली.

वहीं मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, अजीत पाल, बृजेश सिंह, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, केपी मलिक और सतीश शर्मा राज्यमंत्री बने हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT