UP के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने राक्षसों से की योगी सरकार की तुलना, केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ रामपुर के थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, योगी सरकार के खिलाफ…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ रामपुर के थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, योगी सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा बोलने पर बीजेपी नेता आकाश कुमार सक्सेना उर्फ हनी ने अजीज कुरैशी के खिलाफ राजद्रोह के आरोप में केस दर्ज कराया है. कुरैशी के खिलाफ धारा 153ए, 153बी, 124ए और 505 (1)(बी) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. बीते दिनों एसपी सांसद आजम खान के घर मिलने गए पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने योगी सरकार को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसमें राक्षस शैतान और खून पीने वाले दरिंदे जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया था.
एफआईआर में बीजेपी नेता ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी नेता आकाश कुमार सक्सेना द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के अनुसार, अजीज कुरैशी द्वारा काफी लोगों की उपस्थिति के दौरान दिए गए बयान दो समुदायों और दो वर्गों की शत्रुता, घृणा आदि की भावनाओं को बढ़ाने और भड़काने वाला है. उनका जानबूझकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे रामपुर समेत यूपी का माहौल के खराब होने की भी संभावना है.
आकाश ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें विश्वास है कि पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
ADVERTISEMENT
ये बयान दिया था कुरैशी ने
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा था, “मैं भाभी (आजम खान की पत्नी) और भतीजों से मिलने आया था. जो जुल्म और टॉर्चर इस सरकार ने आजम भाई के साथ किया है उसके लिए मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. इसलिए मैं भाभी की और बच्चों की खैरियत के लिए आया था.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि आजम खान के खिलाफ सरकार एक बाद एक मुकदमे लगा रही है. बकौल कुरैशी, “इस सरकार को शर्म आ जाए, डूबने के लिए चुल्लू भर पानी मिले. ये शैतान राक्षसों, खून पीने वाले दरिंदों और इंसान की लड़ाई है. एक तरफ इंसान है दूसरी तरफ वो हैं.”
इनपुट: कुमार अभिषेक
ADVERTISEMENT