यूपी में टैबलेट और स्मार्टफोन देने से नहीं होगा बीजेपी को कोई फायदा: कांग्रेस

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन देने के अभियान पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा कि चुनाव सिर पर आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नाममात्र के टैबलेट और स्मार्टफोन देकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसका कोई फायदा होने वाला नहीं है.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में 70 लाख नौकरियों के वादे पर नौजवानों से वोट लिया, लेकिन सरकार बनने के बाद आज तक नौकरियां नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव आया है तो नाममात्र कुछ टैबलेट-स्मार्टफोन देकर के वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है बीजेपी.

उन्‍होंने कहा कि नौजवान ढूंढ रहा है कि नौकरियां कहां हैं और सरकार जनता के पैसे से झूठे होर्डिंग-बैनर प्रॉपगैंडा फैलाकर धोखा देने का काम कर रही है.

रावत ने दावा किया कि बीजेपी सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन नौजवान बेरोजगारी का दर्द नहीं भूल सकता है और 2022 में हर वर्ग सत्ता से बाहर करने का मन बना चुका है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले अब लैपटॉप के लॉलीपॉप से कुछ भी फायदा नहीं होने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक करोड़ छात्र छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान की शुरुआत की और इसके तहत 60 हजार युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट दिए गए.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

स्मार्टफोन-टैबलेट बांट CM योगी ने सुनाई हर महीने एक करोड़ कमाने वाले मनीष, स्वाति की कहानी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT