राधा मोहन सिंह COVID+, कांग्रेस बोली- BJP का जनसंपर्क रोकें, वरना घर-घर फैलेगा कोरोना

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. गौरतलब है कि राधा मोहन सिंह सोमवार को लखनऊ में बीजेपी की चुनाव संचालन समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे.

वहीं, दूसरी ओर राधा मोहन सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यनिर्वाचन आयोग को पत्र लिख कहा है,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“कल (सोमवार) बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यूपी प्रभारी श्री राधा मोहन जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोविड-19 का टेस्ट कराने की सलाह दी है, पर बीजेपी के तमाम नेता जो उक्त बैठक में उनके ठीक बगल और साथ बैठे थे वे एक चुनाव अभियान के तहत भारी-भरकम भीड़ के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं, जिससे कोविड19 के संक्रमण फैलने की पूर्ण संभावना है. बीजेपी का यह प्रचार घर-घर जनसंपर्क अभियान नहीं रोका गया तो यह घर-घर कोरोना वायरस फैलाओ अभियान साबित हो सकता है.”

दीपक सिंह

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, “आपसे आग्रह है उक्त सभी नेताओं को कोविड प्रोटोकॉल अनुसार होम क्वारंटीन कराने और उनके प्रचार अभियान पर रोक लगाने का कष्ट करें.”

आपको बता दें कि बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में 24 लोग शामिल हुए थे. आरोप है कि राधा मोहन सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद अन्य नेता खुद को क्वारंटीन करने के बजाय अभी भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

वहीं, राधा मोहन सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. एसपी एमएलसी/प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि कल (सोमवार) की बैठक में राधा मोहन सिंह मौजूद थे और बाद में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब उस बैठक में जितने नेता मौजूद थे, उनको क्वारंटीन होना चाहिए, लेकिन वो घर-घर जाकर संपर्क अभियान के माध्यम से कोरोना फैला रहे हैं.

ADVERTISEMENT

COVID-19: जानें गौतमबुद्ध नगर की ताजा स्थिति, आगरा में भी नए नियम हुए लागू

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT