लेटेस्ट न्यूज़

संघ प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन पर PM मोदी के लेख को CM योगी ने किया शेयर और उधर कांग्रेस अलग एंगल निकाल लाई

हर्ष वर्धन

RSS प्रमुख मोहन भागवत आज यानी 11 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संदेश लिखा है, जिसे सीएम योगी ने शेयर भी किया है. मगर पीएम मोदी के इस पत्र पर कांग्रेस ने तंज कस दिया है.

ADVERTISEMENT

Photo: RSS Cheif Mohan Bhagwat & PM Modi
Photo: RSS Cheif Mohan Bhagwat & PM Modi
social share
google news

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन पर पीएम मोदी के लिखे लेख को लेकर जबर्दस्त सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. 11 सितंबर यानी आज मोहन भागवत 75 साल के हो गए हैं और उनकी तारीफ में पीएम मोदी ने एक लंबा लेख दिया है. इस लेख को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शेयर भी किया है. पिछले कई महीनों से पीएम मोदी और RSS चीफ मोहन भागवत से जुड़ी खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले दिनों मोहन भागवत ने 75 वर्ष में रिटायरमेंट की बात कही, तो इसकी खूब चर्चा हुई. हालांकि बाद में मोहन भागवत ने संघ के एक कार्यक्रम में इस बात को दूसरी तरीके से पेश किया और इसपर चल रही अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की. पीएम मोदी ने इस बार लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण में पहले संघ की खूब तारीफ की और अब उनका ये लेख सामने आया है. इन सब के बीच कांग्रेस ने इस मामले पर तंज कस दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी संघ का समर्थन पाने के लिए इस तरह के प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

पीएम मोदी ने बधाई संदेश में क्या कहा?

RSS चीफ के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने कहा, "मोहन भागवत जी ने वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र से प्रेरित होकर समता-समरसता और बंधुत्व की भावना को सशक्त करने में अपना पूरा जीवन समर्पित किया है. मां भारती की सेवा में सदैव तत्पर मोहन जी के 75वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर मैंने उनके प्रेरक व्यक्तित्व को लेकर अपनी भावनाएं रखी हैं. मैं उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."

यहां नीचे PDF में पढ़े पीएम मोदी ने बधाई संदेश में क्या-क्या कहा?

 

 

सीएम योगी ने पीएम मोदी के पत्र को शेयर कर ये कहा

सीएम योगी ने X पर कहा, "'महान परंपरा की मजबूत धुरी मोहन भागवत' गत 100 वर्षों में देशभक्ति की प्रेरणा से भरे हजारों युवक-युवतियों ने अपना घर-परिवार त्याग करके पूरा जीवन संघ परिवार के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया है. भागवत जी भी उस महान परंपरा की मजबूत धुरी हैं."

कांग्रेस ने तंज कस ये सब कहा

कांग्रेस ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए एक लेख को लेकर उन पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने इसे 'संघ नेतृत्व का कृपा पात्र बनने का एक हताशा भरा प्रयास' बताया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मोहन भागवत की बौद्धिक गहराई और सहानुभूतिपूर्ण नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि 2009 से RSS प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल इसके 100 साल के सफर में सबसे 'परिवर्तनकारी' माना जाएगा. इस पर कांग्रेस के संचार मामलों के महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री ने RSS नेतृत्व का कृपा पात्र बनने के लिए आज मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर एक अति-उत्कृष्ट श्रद्धांजलि लिखी है."

जयराम रमेश ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 सितंबर, 1893 को स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण और 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में हुए अल कायदा के आतंकवादी हमलों का जिक्र किया, लेकिन महात्मा गांधी द्वारा 11 सितंबर, 1906 को जोहान्सबर्ग में किए गए सत्याग्रह के आह्वान का जिक्र नहीं किया. रमेश ने कहा कि यह वही दिन था जब दुनिया ने पहली बार इस क्रांतिकारी विचार के बारे में सुना था.

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि यह उम्मीद करना बहुत ज्यादा है कि प्रधानमंत्री को सत्याग्रह की उत्पत्ति याद होगी, क्योंकि 'सत्य' शब्द ही उनके लिए अजनबी है. उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री, जो खुद को 'नॉन-बायोलॉजिकल' बताते हैं, उनके प्रवचन ऐसे लगते हैं जैसे वे 'गॉड-से' हों."

ये भी पढ़ें: MOTN Survey में BJP के अंदर पीएम पद के उम्मीदवार में गृह मंत्री शाह और CM योगी में कड़ी टक्कर, दोनों के बीच बस इतना फासला

    follow whatsapp