PM मोदी से मुलाकात के पहले सारे किले चाक चौबंद कर रहे CM योगी, देखिए क्या क्या साधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 29 जुलाई को दिल्ली में मुलाकात हो सकती है. इस दौरान सीएम योगी पीएम को चुनावी नतीजों की समीक्षा रिपोर्ट सौंप सकते हैं.
ADVERTISEMENT

Picture: PM Modi & CM Yogi
UP Political News: उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. यहां संगठन और सरकार के बीच तकरार की खबरों ने सुर्खियां बटोर रखी हैं. इन सब के बीच खबर मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 29 जुलाई को दिल्ली में मुलाकात हो सकती है. इस दौरान सीएम योगी पीएम को चुनावी नतीजों की समीक्षा रिपोर्ट सौंप सकते हैं. इससे पहले समीक्षा रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रधानमंत्री को दे चुके हैं. वहीं, 25 और 26 जुलाई को देशभर के संगठन महामंत्रियों की बैठक चल रही है. उसमें यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह अपनी रिपोर्ट देंगे और केंद्रीय नेतृत्व उनसे भी यूपी में हर की वजह जानेगा.









