मायावती ने भतीजे आकाश को दी बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस-भाजपा को चेताया
Uttar Pradesh News: साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं अगले साल की शुरुआत में देश में लोकसभा चुनाव होने…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं अगले साल की शुरुआत में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा सांसद चुन कर भेजने वाले सूबे उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई होना स्वभाविक है. इससे पहले विपक्षी दलों में एकजुटता की कोशिशें तेज हो गई हैं. 23 जून को पटना में इससे जुड़ी एक बड़ी बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की अगुवाई कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियों के बैठक से पहले बसपा सुप्रीमो मायवती ने कांग्रेस पर हमला किया है. वहीं आगामी चुनावों को देखते हुए बसपा सुप्रीमो ने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया है.
मायावती ने कही ये बात
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मायावती ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न हो रहा है. जल्द हो रहे विधानसभा चुनाव में इन चारों राज्यों में बसपा यह मुद्दा उठाएगी. इसके प्रति जनता को जागरूक करेगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि, ‘ कांग्रेस और भाजपा में यह होड़ लगी हुई है कि कौन बड़ा हिंदुत्ववादी है. कौन बड़ा हिंदू भक्त है. इसी के चक्कर में पूजा पाठ में दोनों अपने आपको माहिर दिखा रहे हैं.इसका साफ मतलब यह है कि इससे बाकी अन्य धर्म की उपेक्षा की जा रही है. यह संविधान की मंशा के विरुद्ध है.’
मायावती ने भतीजे को दी बड़ी जिम्मेदारी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्पष्ट स्वर में कहा कि बसपा हर धर्म का सम्मान करती है. बसपा के शासन के दौरान सभी धर्म को बराबर स्थान दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया किया दलितों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा अन्य राज्यों में दलितों की बात करने वाली अपने शासन वाले प्रदेशों में दलित अत्याचार के मामलों को रोकने में विफल क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में दलितों की स्थिति खराब है. वहीं इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आंनद को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मायावती ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के लिए पार्टी ने राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और मुख्य कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम को लगाया है.
ADVERTISEMENT