बच गई बांसगांव से MP कमलेश पासवान की सांसदी! 14 साल पुराने मामले में हुई डेढ़ साल की सजा

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: उत्तर प्रदेश के बांसगांव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कमलेश पासवान को कोर्ट ने 14 साल पुराने एक मामले में डेढ़ साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही सांसद पर अर्थदंड भी लगाया गया है. आपको बता दें कि डेढ़ साल की सजा होने की वजह से कमलेश पासवान की सांसदी जाते-जाते बच गई. दरअसल, किसी भी सांसद या विधायक को दो या उससे अधिक साल की सजा होने पर उसकी विधायकी-सांसदी जाने का प्रवाधान है. मिली जानकारी के अनुसार, सजा के खिलाफ सांसद कमलेश पासवान सक्षम न्यायालय में अपील दायर करेंगे. फिलहाल, उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है.

क्या है मामला?

गौरतलब है कि साल 2008 में कमलेश पासवान समाजवादी पार्टी में हुआ था करते थे. उस समय अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कमलेश समेत अन्य नेताओं ने बीआरडी कॉलेज के मुख्य गेट के सामने चक्का-जाम किया था. उस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की भी कोशिश की थी. तब ने पुलिस कमलेश समेत अन्य के खिलाफ मामला केस दर्ज किया था, जिसके उन्हें शनिवार को सजा मिली.

आपको बता दें कि कमलेश पासवान लगातार तीसरी बार बांसगांव सीट से सांसद चुने गए हैं. पासवान 2002 में पहली बार विधायक बने थे. कमलेश पासवान की मां सुभावती भी सांसद रह चुकी हैं. वहीं, उनके पिता ओम प्रकाश पासवान 1989 से 1991 और फिर 1993 में विधायक रहे थे.

रामपुर उपचुनाव: आजम खान बोले- ‘EC भाजपा की जीत घोषित करे’, पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT