आजम खान को लेकर यूपी में सियासत तेज, अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनके करीबियों पर इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापे पड़े हैं. ये छापेमारी रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ और MP में कुछ जगहों पर चल रही है. वहीं आजम खान (Azam Khan) पर पड़े इस आईटी रेड को लेकर सियासत भी गरमा गई है. सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जहां इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है तो वहीं अब इस जुबानी जंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी कूद गए हैं.

आजम खान को लेकर यूपी में सियासत तेज

आजम खान के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ने को घोसी में हार की वजह से लगाए गए आरोप पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ‘जांच एजेंसियां स्वतंत्रत होती हैं. अगर उनको किसी तरह का सुराग मिलेगा तो वह जांच करती है और छापे डालती हैं. उसे किसी का कोई लेना देना नहीं होता है, लेकिन अखिलेश यादव जी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? यह उनसे पूछिए.’ वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से उत्तराखंड के बागेश्वर में सपा की वजह से भाजपा को मिली जीत का सवाल खड़ा करने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा दिया कि, ‘हमें लग रहा है कि 2024 में 80 में से 80 सीट भाजपा गठबंधन जीतेगी और सपा कांग्रेस और बसपा सहित अन्य दल मिलकर भी उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खोल पाएंगे और तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आजम खान इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी

बता दें कि आयकर विभाग की टीम आज सुबह से सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी कुछ जगहों की रेड डाली गई है. जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में टैक्स चोरी के सिलसिले में की गई है. वहीं इस कार्रवाई पर सपा की ओर से जारी बयान में यादव ने कहा कि, ‘भाजपा सरकार का आचरण संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी है. भाजपा सरकार विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ लगातार बदले की भावना से काम कर रही है. इससे पहले भी भाजपा ने मोहम्मद आजम खान की ईमानदार छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जी मुकदमे लगाए थे. उन्हें कोर्ट से राहत मिली है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT