अखिलेश यादव को राम मंदिर के लिए निमंत्रण तो मिला पर डाक से! फिर सपा चीफ ने लिया ये फैसला
यूपी के सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि अखिलेश यादव इस समरोह में जाएंगे या नहीं? मगर लखनऊ में गुरुवार को अखिलश ने निमंत्रण पत्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav News: 22 जनवरी 2024 वो तारीख है, जिस दिन अयोध्या के राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों और नागरिकों को न्यौता मिल रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी न्यौता मिला है. यूपी के सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि अखिलेश यादव इस समरोह में जाएंगे या नहीं? मगर लखनऊ में गुरुवार को अखिलश ने निमंत्रण पत्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया.
बता दें कि जब अखिलेश से राम मंदिर उद्घाटन के न्यौते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें यह न्यौता डाक के जरिए मिला है. उन्होंने कहा, “वीएचपी ने अगर राम मंदिर के लिए डाक की जरिए निमंत्रण भेजा है, तो हम भी डाक के जरिए जवाब दें देंगे.”
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पनपा सियासी विवाद
आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सियासी विवाद पनप गया है. कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि पार्टी के जिन नेताओं (सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अधीर रंजन चौधरी) को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्यौता मिला है, वह इसमें शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस के इसी ऐलान के बाद से कांग्रेस के इसी ऐलान के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसपर हमलावर है. दोनों पार्टियों के नेताओं एक दूसरे के ऊपर तंज के तीर छोड़ रहे हैं.
कांग्रेस के अलावा इन पार्टियों ने भी न जाने का किया ऐलान
मालूम हो कि कांग्रेस के अलावा भी विपक्ष की कई पार्टियों ने निमंत्रण को ठुकराया है. बता दें कि सीपीआई, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न जाने का ऐलान किया है. वहीं, सपा इस समारोह में शामिल होगी या नहीं, अभी पार्टी ने इसपर अपना रुख साफ नहीं किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT