'नहीं होगा कोई समझौता, हम लड़ेंगे और दिखाएंगे की हमारी स्थिति क्या है', ज्ञानवपी पर ओवैसी ने दिया बड़ा बयान
असदु्द्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'फैसले वाले दिन जज साहब का आखिरी दिन था. ऐसे में उन्होंने पूरा केस ही डिसाइड कर दिया. उन्होंने अपने मन से फैसला दे दिया. अदालत ने जो फैसला लिया है, उससे पूरे मामले को तय कर लिया गया है. यह गलत फैसला है.'
ADVERTISEMENT

असदुद्दीन ओवेसी
Uttar Pradesh News : वाराणसी की जिला और सत्र कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी (Gyanvapi Case) में स्थित व्यासजी के तहखाने में नियमित रूप से पूजा-पाठ शुरू हो गया है. कोर्ट के फैसले के बाद प्रशासन की मीटिंग हुई और 11 घंटे बाद ही कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया गया और तहखाने में शयन आरती हुई. उसके बाद 1 फरवरी से तीनों समय की नियमित पूजा शुरू कर दी गई. वहीं ज्ञानवापी मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया टुडे से किए गए खास बातचीत मेे बड़ा बयान दिया है.









