UP Weather Update: यूपी में मॉनसून का दमदार कमबैक, IMD वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया अगले एक हफ्ते किन जिलों में होगी झमाझम बारिश
UP Weather Update: यूपी में मॉनसून फिर सक्रिय, बंगाल की खाड़ी से आ रहा 'अवदाब' अगले 1 सप्ताह में पूर्वी यूपी में लाएगा भारी बारिश. पश्चिमी यूपी और लखनऊ में 16 जुलाई से तेज वर्षा की संभावना, पूर्वांचल में 17 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अलर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लिए एक अच्छी मौसम खबर है. IMD लखनऊ केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब और मजबूत होकर 'मॉनसून अवदाब' (डिप्रेशन) में बदल गया है और यह धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम के प्रभाव से अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मॉनसूनी गतिविधियां तेज होंगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश तो होगी ही, साथ ही कुछेक स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 16 जुलाई से बारिश में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जबकि पूर्वांचल में 17 जुलाई को एक या दो जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से बारिश तेज होगी और कई इलाकों में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी, हालांकि उससे पहले भी रुक-रुक कर मेघ बरसते रहेंगे.
पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का नया दौर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ निम्न दबाव अब एक शक्तिशाली मॉनसून अवदाब (डिप्रेशन) में तब्दील हो गया है. यह मौसमी सिस्टम अब धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश की ओर आ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में मॉनसूनी गतिविधियों में जबरदस्त वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें...
पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) में आगामी एक सप्ताह के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा और सूखे की आशंका वाले इलाकों को राहत मिलेगी. विशेष रूप से 17 जुलाई को पूर्वांचल के एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना भी बन रही है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो, यहां भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 16 जुलाई से इस क्षेत्र में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होगी और कई जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.
राजधानी लखनऊ में भी मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है. 16 जुलाई से लखनऊ में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. हालांकि, उससे पहले भी राजधानी में रुक-रुक कर हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे उमस से थोड़ी राहत मिलेगी.
यह मॉनसून अवदाब प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पर्याप्त बारिश सुनिश्चित करेगा, जो कृषि गतिविधियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. हालांकि, भारी बारिश वाले क्षेत्रों में जलभराव और स्थानीय बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटने के लिए संबंधित विभागों को तैयार रहने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून फिर एक बार लेने जा रहा बड़ी करवट, 15 जुलाई से सूबे में ऐसी होगी बारिश