लेटेस्ट न्यूज़

एक देश, एक चुनाव पर अखिलेश यादव ने दागे 5 सवाल, बोले- कमजोर BJP में अब ये झगड़ा तो नहीं

यूपी तक

One Nation, One Election updates: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की एक दूसरे से बिल्कुल उलट प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

ADVERTISEMENT

Akhilesh on ONOE
Akhilesh on ONOE
social share

One Nation, One Election updates: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समिति की सिफारिश के मुताबिक 'एक देश, एक चुनाव' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. हालांकि अभी कैबिनेट ने कानून पास नहीं किया है. सिर्फ रिपोर्ट को मंजूरी दी है. केंद्र सरकार ने यह भी नहीं बताया है कि कानून पास या लागू कब किया जाएगा. पर अब इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने इसका जबर्दस्त विरोध किया है और अब उत्तर प्रदेश में भी इसपर राजनीति तेज हो गई है. खास बात यह है कि इस पूरे मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की एक दूसरे से बिल्कुल उलट प्रतिक्रिया देखने को मिली है. मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार के इस प्रस्ताव और फैसले का समर्थन कर दिया है. वहीं अखिलेश यादव ने इसे लेकर पांच सवाल खड़े करते हुए बीजेपी पर निशाना साध लिया है.

यह भी पढ़ें...