वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है: तब अखिलेश यादव को नहीं भाते थे अंसारी बंधु

mediology

अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया है. 2022 के यूपी चुनावों के मद्देनजर अखिलेश…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया है.

2022 के यूपी चुनावों के मद्देनजर अखिलेश ने अंसारी परिवार पर दांव तो लगा दिया पर इसके नतीजे कैसे होंगे यह वक्त बताएगा.

यह भी पढ़ें...

हम आपको आज वह किस्सा बताने जा रहे हैं जब अखिलेश यादव को अंसारी बंधुओं से परहेज हुआ करता था.

तब अखिलेश CM हुआ करते थे और शिवपाल उनके साथ थे. शिवपाल ने अंसारी बंधुओं की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय की रणनीति बनाई.

सारा स्टेज सेट हो गया और अंसारी बंधुओं की पार्टी का SP में विलय भी हो गया. पर अंत में अखिलेश अड़ गए.

अखिलेश यादव के विरोध का असर यह रहा कि तब पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कौमी एकता दल के SP में विलय का फैसला वापस ले लिया.

तब अंसारी बंधुओं ने सपा पर धोखा देने का आरोप भी लगाया था. अब साल दूसरा है. शायद 2022 पर नजर जमाए अखिलेश को अब अंसारी बंधुओं से परहेज नहीं.

    follow whatsapp