लोकसभा चुनाव में बसपा की करारी हार के बाद आकाश आनंद की हो रही वापसी? पार्टी में मिली ये जिम्मेदारी
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. बसपा ने उत्तराखंड विधानसभा उप-चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. बसपा ने उत्तराखंड विधानसभा उप-चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने शुक्रवार को दोनों राज्यों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इन सूचियों में पहले नंबर पर मायावती का नाम है तो दूसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम है.
आकाश आनंद को मिली नई जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. वहीं अब मायावती ने आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी दी है. इसका मतलब साफ है कि पंजाब और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में प्रचार की कमान आकाश आनंद के हाथ में होगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी बसपा के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी आकाश आनंद के कंधों पर थी. रैलियों और सभाओं में दिए उनके कई भाषणों से विवाद भी पैदा हुए. लिहाजा मायावती ने उन्हें बसपा के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया था. उस दौरान किए गए अपने ट्वीट में बसपा सुप्रिमो ने आकाश आनंद को अपरिपक्व तक कह दिया था.
ADVERTISEMENT