Akhilesh Yadav News: PDA के बाद अखिलेश कर रहे ABDP पर काम, सपा चीफ का ये दांव सफल हुआ तो बदल जाएंगे सारे समीकरण
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक यानी PDA का नारा तो लोकसभा चुनाव 2024 में खूब हिट रहा. अब अखिलेश ABDP पर काम कर रहे हैं, जानें क्या है ये?
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक यानी PDA का नारा तो लोकसभा चुनाव 2024 में खूब हिट रहा. पीडीए के दम पर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ईंट से ईंट बजा दी और अब जब वह दिल्ली पहुंचे हैं तो PDA का विस्तार करने में जुट गए हैं. आपको बता दें कि PDA के बाद अब अखिलेश यादव इसमें ब्राह्मण को भी जोड़ने लगे हैं. यानी PDA का एक्सटेंशन दिखाई देने लगा है.
अखिलेश PDA के बाद कर रहे ABDP पर काम
मालूम हो कि लखनऊ के विधान मंडल दल में समाजवादी पार्टी की नियुक्तियों और संसद में संसदीय दल की अलग-अलग नियुक्तियों से यह साफ है कि अखिलेश यादव अब 2027 की तैयारी में PDA + यानी पीडीए से आगे बढ़कर एबीडीपी यानी अल्पसंख्यक ब्राह्मण दलित और पिछड़े का कंबीनेशन बनाने में जुट गए हैं.
विधानसभा में सबको हैरत में डालते हुए अखिलेश यादव ने नेता विपक्ष के तौर पर माता प्रसाद पांडे को चुन लिया, जो ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं और पुराने समाजवादी हैं. वह मुलायम सिंह यादव के नजदीकी और संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. अखिलेश यादव ने उन्हें सदन में अपनी पार्टी का नेता विपक्ष चुन लिया है. दूसरी नियुक्तियों में मुस्लिम समाज से आने वाले महबूब अली को मुख्य सचेतक और कमाल अख्तर को उपमुख्य सचेतक बनाकर अपने मुस्लिम वोट बैंक को मैसेज दिया है. कुर्मी बिरादरी से आने वाले आरके वर्मा को उपसचेतक और मोहम्मद जसमेर अंसारी को विधायक दल का उपनेता बना दिया गया है.
अखिलेश ने बनाया PDA+ गुलदस्ता
अखिलेश यादव ने अपने यादव वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए लाल बिहारी यादव को विधान परिषद में सदन का नेता बनाया तो विधान परिषद में किरण पाल कश्यप को मुख्यसचेतक और कायस्थ जाति से आने वाले आशुतोष सिंह को सचेतक का पद दिया है. ऐसे में विधानसभा और विधान परिषद में अखिलेश यादव ने जातियों का एक गुलदस्ता बनाया है, जिसमें उनका पीडीए प्लस की तस्वीर दिखाई दे रही है. पीडीए से आगे बढ़कर उन्होंने इसमें ब्राह्मण और कायस्थ को जोड़ने की कोशिश की है. ये वे दोनों जातियां हैं, जो भाजपा के वोट बैंक मानी जाती हैं और अब अखिलेश उन्हें भी अपनी ओर खींचने की कोशिश में लगे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अवधेश प्रदेश के जरिए अखिलेश दे रहे ये संदेश
अखिलेश यादव जब संसद पहुंचे तो अपने साथ हाथों में हाथ डालकर अवधेश प्रसाद को संसद भवन ले गए, जो हमेशा अखिलेश यादव के बगल में आगे की पंक्ति में बैठते हैं. अखिलेश यादव ने यहां से दलित के पासी बिरादरी को संदेश दिया. कुशवाहा या मौर्य बिरादरी जो की मायावती से छिटकी तो बीजेपी के पास आई. मगर कुशवाहा बिरादरी के बड़े चेहरे बाबू सिंह कुशवाहा के जौनपुर से सांसद बनने के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें लोकसभा में सदन का उपनेता बना दिया. यानी अखिलेश यादव के बाद उनका नंबर दूसरा होगा. वहीं, आजमगढ़ से सांसद और अपने भाई धर्मेंद्र यादव को उन्होंने लोकसभा में मुख्य सचेतक बनाया, जबकि अवधेश प्रसाद को अधिष्ठाता मंडल का सदस्य बना दिया.
कुल मिलाकर अपनी पार्टी के भीतर विधान मंडल और संसद में जो अखिलेश यादव ने नियुक्तियों की हैं, यह उनके पीडीए के फॉर्मूले को आगे बढ़ाने की कवायद दिखाई दे रही है.
अखिलेश यादव पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यकों के बाद अब अगड़ी जातियों को भी साधते दिखाई दे रहे हैं. उनके निशाने पर वह ब्राह्मण वोट हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे धीरे-धीरे यूपी में बीजेपी से नाराज हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस को साथ लेने के बाद अब अखिलेश यादव ब्राह्मण बिरादरी को साधने में जुट गए हैं. उन्हें लगता है कि 2027 में अगर पीडीए से आगे बढ़कर उन्होंने इन बिरादरियों को साध लिया तो उनके लिए जीत का फॉर्मूला आसान हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT