लेटेस्ट न्यूज़

अब्बास अंसारी को मिली हेट स्पीच मामले में 2 साल की सजा, अब छिन जाएगी विधायकी, नहीं रहेंगे मऊ MLA

दुर्गाकिंकर सिंह

Abbas Anasari News:हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. ऐसे में अब उनकी विधायकी छिन जाएगी.

ADVERTISEMENT

अब्बास अंसारी. (File)
अब्बास अंसारी. (File)
social share

Abbas Anasari News: उत्तर प्रदेश के मऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. अब्बास अंसारी की मऊ कोर्ट से सजा का ऐलान होते ही उनकी विधायकी भी खत्म हो गई है. जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक, 2 साल या दो साल से अधिक सजा मिलने पर अब अब्बास अंसारी की विधायकी रद्द हो जाएगी.

यह भी पढ़ें...