‘इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर होगा या प्रदेश स्तर पर, अभी नहीं तो…’, अखिलेश ने कांग्रेस दिया अल्टीमेटम

समर्थ श्रीवास्तव

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस को बड़ा अल्टीमेटम दिया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

कानपुर में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को इंडिया गठबंधन के लिए अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को इंडिया गठबंधन के बारे में तय करना है कि यह गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर होगा या प्रदेश स्तर पर. अगर अभी प्रदेश स्तर गठबंधन नहीं किया गया तो भविष्य में भी प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं होगा.

अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा की तरफ 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है. इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में अखिलेश ने 12 बड़े वादे किए हैं.

अखिलेश ने किए ये वादे

  • पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एंव आदिवासियों (PDA) को उनका हक और सम्मान
  • जातीय जनगणना
  • आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी
  • पिछड़ों के 27 फीसदी आरक्षण
  • महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना
  • महिलाओं के विरूद्ध अपराध रोकने के लिए 1090 की तर्ज पर रिस्पॉन्स सिस्टम
  • मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप
  • रिडायर्ड कर्मचारियों को पुरानी पेंशन
  • 300 यूनिट मुफ्त बिजली
  • किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मुल्य
  • युवाओं को रोजगार की गारांटी
  • गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा

माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ तालमेल नहीं हो पाने के कारण सपा ने अपने 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. चूंकि, कांग्रेस और सपा INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दोनों दलों में टकराहट जैसी स्थिति देखने को मिल रही है.

बता दें कि पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. फिर सपा ने भी अपने 9 प्रत्याशियों के लिए टिकटों की घोषणा कर दी थी.

सपा प्रवक्ता ने क्या कहा?

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के बयान के मुताबिक, सपा मध्य प्रदेश की 10-12 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़ें...

इस सवाल पर कि क्या मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्ष दलों के गठबंधन इंडिया के तहत कांग्रेस से तालमेल की सभी सम्भावनाएं खत्म हो गई हैं, राजेंद्र चौधरी ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा,

”इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है और राज्य विधानसभा चुनावों में इस पर अमल करने में दिक्कत हो रही है. चूंकि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिये हैं, इसलिए सपा भी अब 10-12 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने पर विचार कर रही है.”

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिये आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसम्बर को की जाएगी.

    follow whatsapp