श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर किया गया क्रांतिकारियों का अपमान: अखिलेश यादव

भाषा

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को कहा कि नोएडा में एक महिला से बदसलूकी करने के आरोपी कथित भाजपा नेता…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को कहा कि नोएडा में एक महिला से बदसलूकी करने के आरोपी कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को नौ अगस्त को गिरफ्तार कर क्रांतिकारियों का अपमान किया गया है.

यादव ने ‘अगस्त क्रांति’ दिवस पर कन्नौज के झउवा गांव से अपनी पार्टी के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की शुरुआत करते हुए त्यागी का जिक्र किया और कहा, ‘अभी आपने देखा कि भारतीय जनता पार्टी का एक गुंडा महिलाओं को क्या कह रहा था और देखिए नौ अगस्त को पकड़ा उसको. कितना बड़ा अपमान किया है क्रांतिकारियों का.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा के लोगों ने जानबूझकर नौ अगस्त को उसे पकड़ा है. इन्हें पता था कि वह अपराधी कहां है, क्योंकि बड़े-बड़े मंत्रियों से उसका संपर्क था, विधायकों से संपर्क था और लोग तो यहां तक कहते हैं कि मुख्यमंत्री आवास में बैठे लोग उसे बचा रहे थे.’

उन्होंने त्यागी द्वारा एक महिला से की गई बदजुबानी का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम और आप वैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन भाजपा का वह बड़ा नेता महिला के लिए कौन सी भाषा इस्तेमाल कर रहा था. इनकी (भाजपा) सरकार में ऐसे एक नहीं, न जाने कितने लोग छुपे हुए बैठे हैं.’

गौरतलब है कि नोएडा में पिछले दिनों एक सोसाइटी में एक महिला से गाली गलौज करने और उसे धक्का देने के आरोपी कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने आज मेरठ से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

जबसे बीजेपी सत्ता में आई है जनता के हिस्से में सिर्फ महंगाई, तबाही आई है: अखिलेश यादव

    follow whatsapp