लेटेस्ट न्यूज़

इन 2 सीटों पर BJP की जीत तय, रिस्क नहीं लेंगे अखिलेश? UP के नए सियासी रण की इनसाइड स्टोरी

कुमार अभिषेक

यूपी में विधानसभा चुनावों, लोकसभा उपचुनावों के बाद एक और नए सियासी रण का स्टेज सेट हो गया है. यह रण है यूपी विधान परिषद…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

यूपी में विधानसभा चुनावों, लोकसभा उपचुनावों के बाद एक और नए सियासी रण का स्टेज सेट हो गया है. यह रण है यूपी विधान परिषद की खाली हुई 2 सीटों का. इस लड़ाई में एक बार फिर से बीजेपी (Uttar Pradesh BJP News) की बादशाहत देखने को मिल सकती है. संख्या बल के हिसाब से माना जा रहा है कि दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत लगभग तय है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अपनी रणनीति पर काफी सोच-विचार करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें...