BJP सांसद वरुण गांधी की CM योगी को चिट्ठी, ‘किसानों को कुचलने की घटना पर देश में रोष’

यूपी तक

लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर हुई हिंसा के खिलाफ अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद वरुण गांधी ने आवाज उठाई है. बीजेपी सांसद वरुण…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर हुई हिंसा के खिलाफ अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद वरुण गांधी ने आवाज उठाई है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इस संबंध में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. सांसद ने मांग की है कि घटना में संलिप्त संदिग्धों को चिन्हित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

वरुण गांधी ने चिट्ठी में लिखा, ‘3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों को निर्दयतापूर्वक कुचलने की जो हृदय विदारक घटना हुई है, उससे सारे देश के नागरिकों में एक पीड़ा और रोष है. इस घटना से एक दिन पहले ही देश ने अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई थी. अगले ही दिन लखीमपुर खीरी में हमारे अन्नदाताओं को जिस घटनाक्रम में हत्या की गई, वह किसी भी सभ्य समाज में अक्षम्य है.’

बीजेपी सांसद ने आगे लिखा, ‘इस घटना में शहीद हुए किसान भाइयों को श्रद्धांजलि देते हुए मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करता हूं. मेरा आपसे (सीएम से) निवेदन है कि इस घटना में संलिप्त तमाम संदिग्धों को तत्काल चिन्हित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए. इस विषय में आदरणीय सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई द्वारा समयबद्ध सीमा में जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाना ज्यादा उपयुक्त होगा.’

वरुण गांधी ने सीएम को लिखी चिट्ठी में पीड़ित परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है. वरुण गांधी ने कहा है कि किसान भाई पीड़ित हैं और लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वरुण गांधी की पूरी चिट्ठी को यहां नीचे उनके ट्वीट में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

लखीमपुरी खीरी हिंसा में अबतक 8 की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई है. इनमें 4 किसान और 4 बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. यह घटना तिकुनिया में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले हुई है. संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, प्रदर्शनकारी किसान केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. मोर्चा ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे के काफिले ने किसानों को रौंदा और फायरिंग भी की गई.

हालांकि अजय मिश्रा टेनी ने दावा किया कि उनके बेटे घटनास्थल के आसपास भी नहीं थे, बल्कि वह कार्यक्रम स्थल पर थे. उनके बेटे आशीष मिश्रा ने भी बताया है कि वह घटनास्थल पर नहीं बल्कि कार्यक्रम स्थल पर थे. इस मामले में आशीष मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर तिकुनिया थाने में दर्ज हुई है.

    follow whatsapp