‘भारत जोड़ो यात्रा’ के UP आगमन पर जयंत बोले- तप कर ही धरती से बनी ईंटें छू लेती हैं आकाश!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नौ दिनों के विश्राम के बाद मंगलवार को फिर आरंभ हुई और उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गई. दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए यह यात्रा सुबह करीब 10 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट के निकट जमुना बाजार से रवाना हुई और दोपहर को उत्तर प्रदेश के लोनी (गाजियाबाद) पहुंची जहां से यह देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में दाखिल हुई. यूपी में इस यात्रा के प्रवेश करने पर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने एक ट्वीट किया. चौधरी ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा के तपस्वियों को सलाम!”

रालोद अध्यक्ष ने कहा,

“तप कर ही धरती से बनी ईंटें छू लेती हैं आकाश! #BharatJodoYatra के तपस्वियों को सलाम! देश के संस्कार के साथ जुड़ कर उत्तर प्रदेश में भी चल रहा ये अभियान सार्थक हो और एक सूत्र में लोगों को जोड़ते रहे!”

जयंत चौधरी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी न्यूज़: आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव और पार्टी के उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा भी इस यात्रा में शामिल हुईं और राहुल गांधी और अन्य नेताओं का स्वागत किया. दिल्ली प्रदेश के नेताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं को यात्रा का ध्वज सौंपा.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और गत 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी. नौ दिनों के विराम के बाद आज यह फिर से आरंभ हुई है और उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा, पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर जाएगी.

UP News Hindi: कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सोमवार को बताया था कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यह यात्रा पांच जनवरी तक रहेगी. छह जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करेगी जहां यह 10 जनवरी तक रहेगी. इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी.

ADVERTISEMENT

CM योगी आदित्यनाथ बोले- ‘छात्रों को वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव से अवगत कराएं’

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT