दीपक स्वर्णकार ने खुद को बताया सांसद संघमित्रा मौर्य का पति, इस शख्स की पूरी कहानी जानिए

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बदायूं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य पर एक केस दर्ज हुआ है. यह केस लखनऊ की अदालत में दर्ज कराया गया है.

तस्वीर में संघमित्रा मौर्य और दीपक स्वर्णकार.

Sanghamitra Maurya News: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बदायूं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य  के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है. यह केस लखनऊ की अदालत में दर्ज कराया गया है. इस केस को दर्ज करवाने वाले शख्स का नाम दीपक कुमार स्वर्णकार है. दीपक ने यह दावा किया है कि संघमित्रा मौर्य उनकी पत्नी है. दीपक ने आरोप लगाते हुए कहा कि संघमित्रा की ओर से उनके ऊपर जानलेवा हमला भी हो चुका है. दीपक के अनुसार, इस मामले में अब 6 दिसंबर को सुनवाई होगी. इस बीच यूपी तक ने दीपक से खास बातचीत की है. खबर में आगे जानिए उन्होंने हमें क्या-क्या बताया?

दीपक के अनुसार, “मेरी शादी संघमित्रा मौर्य से 3 जनवरी, 2019 को लखनऊ में बौद्ध रीति रिवाज से हुई थी. ये शादी परिवार की जानकारी में हुई थी, कहीं से कुछ छिपा हुआ नहीं है. हम 2019 से पहले साथ रह रहे थे और 19 में शादी हुई. हम 2021 तक साथ रहे उसके बाद सारा विवाद उनकी तरफ से हुआ है. इसलिए मुझे कोर्ट आना पड़ा है.”

उन्होंने आगे कहा, “इस दौरान मेरे ऊपर कई जानलेवा हमले हुए जिसके बारे में मैंने कोर्ट में बता रखा है. 6 दिसंबर को अब सुनवाई है और सभी आरोपियों को तलब किया गया है.”

दीपक ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी और अन्य चीजों को छिपाने के लिए भाजपा सांसद संघमित्रा की ओर से उनके ऊपर जानलेवा हमले किए गए. बकौल दीपक, संघमित्रा ने 2019 में चुनाव आयोग को जो एफिडेबिट दिया था उसमें उन्होंने खुद को अविवाहित बताया था. उन्होंने कहा, अब पूरा परिवार समेत संघमित्रा मुझे पति मानने के लिए तैयार नहीं है. मुझे अब न्याय मिले.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 14 =