अखिलेश यादव को राम मंदिर के लिए निमंत्रण तो मिला पर डाक से! फिर सपा चीफ ने लिया ये फैसला
यूपी के सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि अखिलेश यादव इस समरोह में जाएंगे या नहीं? मगर लखनऊ में गुरुवार को अखिलश ने निमंत्रण पत्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav News: 22 जनवरी 2024 वो तारीख है, जिस दिन अयोध्या के राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों और नागरिकों को न्यौता मिल रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी न्यौता मिला है. यूपी के सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि अखिलेश यादव इस समरोह में जाएंगे या नहीं? मगर लखनऊ में गुरुवार को अखिलश ने निमंत्रण पत्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया.









