राजनीति

मायावती का बड़ा हमला- ‘सर्वे में BJP को नंबर 1 दिखाना शरारतपूर्ण, ये हवा बनाने का षडयंत्र’

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला बोला. मायावती ने बीजेपी की प्रबुद्ध वर्ग सम्मेसन की तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी उनकी नकल कर रही है. मायावती ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आए सी वोटर और एबीपी न्यूज के प्री पोल सर्वे के आंकलन पर भी सवाल उठाए. इस प्री पोल सर्वे में यूपी में एक बार फिर बीजेपी की वापसी के संकेत दिए गए हैं, जबकि बीएसपी के लिए काफी बुरे प्रदर्शन का आंकलन किया गया है.

बीएसएपी सुपीमो ने कहा कि जो पार्टी बीएसपी की नकल कर रही है, प्री पोल सर्वे में उनको नंबर 1 दिखाया जाए तो सर्वे शरारतपूर्ण नहीं लगता तो क्या लगता है. उन्होंने कहा कि ‘सर्वे के दौरान वह विश्लेषण करने वाले नेताओं के चेहरे देख रही थीं. चेहरे से स्पष्ट था कि सर्वे किसी के गले नहीं उतर रहा.’ मायावती ने आरोप लगाया कि सर्वे को मैनेज कर बीजेपी के लिए हवा बनाने का षडयंत्र किया जा रहा है.

2012 की तरह सारे विरोधी दल हो सकते हैं एक: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं होगी कि बीएसपी को हराने के लिए 2012 की तरह सभी विरोधी दल अंदर से एक हो जाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि 2012 में समाजवादी पार्टी और बीजेपी अंदर से एक हो गई थीं. मायावती ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जाएगा बीएसपी विरोधी ताकतें नजदीक आती जाएंगी.

‘खासकर ब्राह्मण जुड़ रहे बीएसपी के साथ’

मायावती ने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिमों के साथ अन्य धार्मिक अल्पसंख्य और खासकर ब्राह्मण बीएसपी के साथ जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर सिर्फ बीजेपी नहीं बल्कि एसपी, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दल भी बौखला गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − eight =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं