आगरा में अखिलेश यादव ने CM योगी पर किया तीखा हमला, बोले- ‘रोज एक घंटे भजन सुनता हूं’

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला. वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आगरा आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेपी होटल में मीडिया से बातचीत की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. अखिलेश ने सीएम योगी से सवाल पूछते हुआ कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी बताएं शूद्र क्या है? हम सवाल पूछना बंद कर देंगे.’

रामचरितमानस को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा चीफ ने कहा,

“रामचरितमानस से किसी को शिकायत नहीं है. भगवान श्रीराम को हम सब मानते हैं. मैं आज भी सुबह 1 घंटे भजन सुनता हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं शूद्र क्या है? हम सवाल पूछना बंद कर देंगे.”

अखिलेश यादव

बकौल अखिलेश, “उन्होंने कहा कि लायन सफारी में सरकार ने शेर के बच्चे की देखभाल नहीं की. उसकी मौत हो गई.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि इटावा लायन सफारी में पांच दिन पहले जन्मे शेरनी जेसिका के नवजात शावक की मौत हो गई है. इटावा लायन सफारी के उपनिदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शेरनी जेसिका ने एक फरवरी को एक शावक को जन्म दिया था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई

मेट्रो समाजवादियों की देन है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मेट्रो समाजवादियों की देन है. डीपीआर देने के बाद भी वाराणसी में मेट्रो का काम अधूरा पड़ा है. यमुना की तस्वीरें देखता हूं. यमुना में पानी नहीं है. यमुना नदी के किनारे भैंस घूम रही हैं. डिसॉल्व ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से यमुना नदी में मछलियां मर रही हैं.’

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक इंटरव्यू पढ़ा था, जिसमें मुख्यमंत्री ने 70% एमओयू जमीन पर उतरने की बात कही थी. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का इससे बड़ा झूठ और क्या होगा. अखिलेश यादव ने बजट पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने बजट में इंसेंटिव नहीं दिया है. कोई इंडस्ट्रियल पॉलिसी नहीं है. सरकार नौजवान, किसान और उद्योगपतियों को धोखा दे रही है.’

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित कर दी गई है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनता से जुड़े सवाल उठाते रहेंगे. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार को जानवरों की हिफाजत करनी चाहिए, जबकि सरकार जानवरों की नसबंदी करा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बंदरों में हम हनुमान जी का रूप देखते हैं. आगरा में बंदरों की नसबंदी करवाई जा रही है. भाजपा सरकार पर पूरी तरह हमलावर नजर आए.’

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT