बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती की मां के निधन पर उनके घर गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शोक व्यक्त करने पहुंची. इस दौरान मायावती ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से उनका स्वास्थ्य और कुशलक्षेम जाना. मायवती ने ट्वीट कर कहा, “श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए यहां मेरे आवास आगमन पर उनका स्वागत और धन्यवाद अदा किया.” मायावती और आनंदी बेन पटेल की मुलाकात के दौरान बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि 13 नवंबर को मायावती की मां रामरती का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.