आरोपी के पास से एक सेट TET पेपर, 6 एडमिट कार्ड, SI भर्ती के 5 एडमिट कार्ड, 3 फोन और कुछ नकदी मिली है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने परीक्षा से एक दिन पहले ही यानी 27 नवंबर को पेपर आउट कर कई अभ्यर्थियों को भेजा था.
आरोपी राहुल को TET की दूसरी पाली का पेपर शामली के रहने वाले रवि उर्फ बंटी ने उपलब्ध कराया था. बागपत निवासी फिरोज, शाहपुर निवासी बबलू उर्फ बलराम के नाम भी सामने आ रहे हैं.