2019 के लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी पहन चर्चा में आईं पोलिंग अफसर रीना द्विदेवी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में अपना गेट-अप बदल लिया है. रीना द्विवेदी के नए गेट-अप की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस बीच लखनऊ में ड्यूटी कर रहीं रीना से यूपी तक ने खास बातचीत की है. रीना ने बताया कि वह किसी एक ड्रेसिंग सेंस में बंधी हुई नहीं हैं, बल्कि वह हर तरह की ड्रेस को फॉलो करती हैं. पिछली बार साड़ी तो इस बार वेस्टर्न ड्रेस को उन्होंने अपनाया है. रीना ने कहा, “ये मेरी खुशकिस्मत है कि लोग मुझे पसंद करते हैं. अच्छा लगता है जब लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं.” बकौल रीना, “अगर मेरे कारण एक परसेंट भी वोटिंग में बढ़ोतरी होती है, तो ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.” आपको बता दें कि रीना द्विवेदी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं.