UP चुनाव का ‘महा एग्जिट पोल’: कौन बना रहा योगी सरकार, कहां हो रही अखिलेश की वापसी, जानें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी चुनाव में सोमवार, 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एक-एक करके कई एग्जिट पोल्स सामने आए हैं. इनके आंकड़ों की मानें, तो यूपी में एक बार फिर योगी सरकार की वापसी के संकेत दिख रहे हैं.

ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी में बीजेपी+ को 228-244, एसपी+ को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8, जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

India Today-Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी में बीजेपी+ को 223-248, एसपी+ को 138-157, बीएसपी को 5-11, कांग्रेस को 4-9, जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Times Now-Veto एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी+ को 225, एसपी+ को 151, बीएसपी को 14, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

News24 Today’s Chanakya एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी+ को 294 सीटें, एसपी+ को 105 सीटें, बीएसपी 2 सीटें, कांग्रेस को 1 जबकि अन्य को भी 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

ADVERTISEMENT

IndiaTV-CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 240-250 को सीट, एसपी+ 140-150 सीट, बीएसपी को 6-12 सीट, कांग्रेस को 2-4 सीट जबकि अन्य को अन्य को भी 0-2 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

India Tv Ground Zero एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी+ 180-220 सीट, एसपी+ 168-208, बीएसपी 2-12, कांग्रेस 2-8 जबकि अन्य के खाते में 2-4 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT