सोने की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाते हैं, इसके बावजूद भी वह कस्टम विभाग से नहीं बच पाते हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक यात्री ने अपने बालों की विग के अंदर सोना छिपा रखा था. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान आरोपी यात्री के विग के अंदर से 291 ग्राम सोना बरामद किया. बरामद सोने की कीमत 15 लाख 42 हजार 300 रुपये बताई जा रही है.